मेरठ: कैंटर की चपेट में आकर पांच की मौत, कई घायल, गुस्साये लोगों ने काटा खूब बवाल

डीएन ब्यूरो

मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये। हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने मौके पर जमकर बवाल मचाया और कैंटर को आग लगाने की कोशिश की। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मेरठ: स्थानीय टीपी नगर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आकर पांच लोगों की मृत्यु हो गई। इस हादसे में पांच से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से गुस्साये लोगों ने कई घंटे तक बवाल मचाया और ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए उसे आग लगाने के प्रयास किया। 

पुलिस अधीक्षक (नगर) रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली रोड पर बुधवार देर रात बेकाबू डाक पार्सल कैंटर ने परतापुर से फुटबॉल चौक तक करीब पन्द्रह लोगों को कुचल दिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे की सूचना के बाद भाजपाई और अन्य लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और क्षतिग्रस्त कैंटर में तोड़फोड़ कर दी। आगजनी का भी प्रयास किया। सूचना पर एसपी सिटी रणविजय सिंह सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। आक्रोशित लोगों की पुलिस से खूब धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बामुश्किल हंगामे को शांत किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली की तरफ से आ रहे डाक पार्सल के कैंटर ने सबसे पहले परतापुर क्षेत्र में संजय वन के पास कई लोगों को टक्कर मारी। हादसा करके भाग रहे कैंटर ने शॉप्रिक्स मॉल के पास सड़क किनारे खड़े रिक्शों को भी टक्कर मार दी और मेरठ की तरफ भाग निकला। इसके बाद कैंटर ने आगे चल रहे एक रिक्शे में टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ ले गया। 

 










संबंधित समाचार