कोलकाता में नर्स से दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरे मेडिकल स्टाफ, जस्टिस की मांग
महराजगंज जनपद के एक हॉस्पिटल के 200 से अधिक स्टाफ ने कोलकाता में नर्स के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर विरोध जताते हुए सड़कों पर उतरकर जस्टिस की मांग की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः कोलकाता के लाल बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर नर्स के साथ दुष्कर्म और उसके बाद जघन्य हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर जनपद के चिकित्सकों में गुस्सा साफ दिखाई दिया। एक हॉस्पिटल के करीब 200 मेडिकल स्टाफ ने हाथ में तख्तियां लेकर जस्टिस की मांग करते हुए सड़क पर रैली निकाली।
यह भी पढ़ें |
ISF Protest: कोलकाता के एस्प्लेनेड में ISF के प्रदर्शन में हुई हिंसा की जांच कर रही है पुलिस
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय से मेन चौक तक मार्च निकाला गया। हाथों में तख्तियां लेकर निकले मेडिकल स्टाफ ने "आखिर कब तक, स्टाप रेल", "वी वांट जस्टिस" आदि स्लोगनों के माध्यम से नारेबाजी की गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका आतंकवाद का पुतला
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक, डॉ धनंजय, डॉ अब्दुल गफ्फार, डॉ अभिनव मिश्रा, डॉक्टर पीयूष मिश्रा, डॉ जियाउद्दीन सहित अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।