मऊ के किन्नर समाज ने सपा प्रत्याशी को पहनाई फूल माला, दिया ये आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में सपा प्रत्याशी राजीव राय को किन्नर समाज ने फूलों कि माला पहनाकर लोकसभा चुनाव में विजयी होने के आशीर्वाद दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 April 2024, 5:01 PM IST
google-preferred

मऊ: लोक सभा चुनाव से पहले हर चुनावी पार्टी अपने-अपने चुनावी प्रचार में लगी हुई है। लोक सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय ने कार्यालय का मंगलवार को उद्घाटन किया।

इस दौरान किन्नर समाज ने राजीव राय का भव्य स्वागत किया और उनको विजयी होने का आशीर्वाद भी दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुतबिक मऊ जनपद में रसड़ा में केनरा बैंक बगल में  समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया था। पार्टी प्रत्याशी राजीव राय ने उद्घाटन समारोह को संबोधित किया और कहा कि सिर्फ सपा और इंडिया गठबंधन ही नहीं, भाजपा भी प्रचार कर रही है क्योंकि ओमप्रकाश राजभर ने किसी को भी नहीं छोड़ा है।

राजीव राय ने आगे कहा कि हर वर्ग उनके विरोध में है। उन्होंने कहा कि रसड़ा के लोग मीठी बोली के लिए जाने जाते हैं लेकिन ओम प्रकाश राजभर को जिसने भी सहारा दिया, उसी के लिए वह गले की फांस बन गये। भाजपा ने सहारा दिया तो उसे ही कोसने लगे।

उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को सपा से सहयोग मिला तो वह अखिलेश यादव को सैफई भेजने की बात कहने लगे। 
उन्होंने धूप में खड़े होकर उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई की।
 
उन्होंने कहा कि जब 2014 में चुनाव लड़ा था तब से अब में बहुत कुछ बदल चुका है। सेवानिवृत्त सेना के जवान साथ में खड़े हैं। सुहेलदेव समाज के साथ ही किन्नर समाज भी आशीर्वाद दे रहा है। कांग्रेस ने जैसे हौसला बढ़ाया है, उससे विजय सुनिश्चित है 

राजीव राय ने विजयी होने का आशीर्वाद और शुभाशीष देने पर उन्होंने किन्नर समाज का आभार जताया। 

Published : 
  • 3 April 2024, 5:01 PM IST

Advertisement
Advertisement