मऊ: बच्ची को बचाने के चलते पिता की हुई मौत, बेटी ने भी तोड़ा दम, जानें दिल दहला देने वाली पूरी घटना

यूपी के मऊ में बेटी का इलाज करवाकर आ रहे पिता की मौत बच्ची को बचाने के चलते हो गई वहीं पिता बच्ची को बचाने में जान देकर भी काबयाब ना हो सका। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 July 2024, 5:18 PM IST
google-preferred

मऊ: घोसी थाना क्षेत्र के बड़गांव में पिता बच्ची के कान का इलाज करवाकर लौट रहे थे। इसी दौरान बच्ची ट्रेन के ट्रैक पर पहुंच गई। बच्ची को ट्रेन से बचाने के दौरान पिता दौड़े लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। वहीं बेटी ने भी ट्रेन की टक्कर लगने से दम तोड़ दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  घोसी थाना क्षेत्र के बड़ागावँ में बेटी का इलाज करवाकर आ रहे पिता की मौत बेटी को बचाने के चलते हो गई। वहीं रेलवे ट्रैक पर चल रही बेटी की भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आए पिता व पुत्री की मौत के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। 

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर सीओ घोसी डीडी मिश्रा ने मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अनुसार बेटी ट्रेन के सामने चली गई थी। जिसके कारण पूरा हादसा हुआ है। 

Published : 
  • 8 July 2024, 5:18 PM IST

Advertisement
Advertisement