सिद्धार्थनगर: साड़ी का फंदा बनाकर फांसी से लटकी विवाहिता, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
सिद्धार्थनगर जिले में एक विवाहिता ने अपनी ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई और जान दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: जिले के जोगिया कोतवाली के टेकापार में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। महिला ने अपनी ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई और जान दे दी। मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक महिला की पहचाव 25 वर्षीय मंजू के रूप में की गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जोगिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
ससुराल पक्ष जहां इसे आत्महत्या बता रहा है। वही लड़की के पिता ने दामाद पर दहेज हत्या का आरोप लगाया और लिखित तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने पति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में जुट गई।
यह भी पढ़ें |
फरेंदा में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों में मची चीख पुकार
मृतका मंजू के पिता सुरेंद्र के अनुसार 3 वर्ष पूर्व अपनी लड़ी की शादी जिले के टेकापार निवासी राधेश्याम पुत्र अवधराज से की थी और यथा संभव दहेज भी दिया था ।
यह भी पढ़ें |
घुघली में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, मचा कोहराम
शादी के कुछ माह बाद तो सब कुछ माह तो सब ठीक रहा। आरोप है कि पति राधेश्याम द्वारा और दहेज मांग को लेकर मृतका को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिस पर कई बार परिवार व रिश्तेदारों की उपस्थिति में समझा-बुझा कर सुलह समझौता कराया गया।
महिला के परिजनों का आरोप है कि दामाद के ब्यवहार में बदलाव नही आया और उसने उनकी पुत्री को मारकर फंदे से लटका दिया। जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा फोन पर प्राप्त हुई। वह बेटी के घर पहुंचे तो बेटी लाश देखी जिससे साफ जाहिर होता है कि उसे किस हद तक प्रताड़ित किये गया है ।