DN Exclusive: यूपी में देह व्यापार का धंधा उफान पर, अमेठी में कई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। अमेठी के कई होटलों में छापेमारी के दौरान पुलिस को कई युवक और युवतियां मिले जो धंधे में शामिल थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 23 July 2019, 12:56 PM IST
google-preferred

लखनऊ/अमेठी: उत्तर प्रदेश में इन दिनों देह-व्यापार का धंधा उफान पर है। आये दिन किसी न किसी जिले से जिस्मफरोशी के भंडाफोड़ की खबर मिल रही है।

ताजा मामला अमेठी जिले का है। यहां पर स्थानीय पुलिस ने ताबड़तोड़ कई होटलों पर एक साथ छापेमारी की और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस ने कई होटलों में छापेमारी की है। 

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: महराजगंज जिले की फरेन्दा निवासी करिश्मा जायसवाल ने कैसे पायी PCS-J में सफलता?

कोतवाली क्षेत्र के होटलों में हुई छापेमारी 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें महिलायें और होटल के कर्मचारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ये क्‍या बोल गए सपा विधायक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

छापेमारी की सूचना मिलने के बाद शहर के अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। सीओ ने बताया कि उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्थानीय होटलों और गेस्ट हाउसों में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था, इसके बाद ये कार्यवाही की गयी है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। 

Published : 
  • 23 July 2019, 12:56 PM IST

Advertisement
Advertisement