Manoj Tiwari की बेटी ने थामा BJP का दामन, जानिए रीति तिवारी के बारे में

भोजपुरी गायक और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी बीजेपी में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी शुरु कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2024, 1:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की बेटी रीति तिवारी (Rhiti Tiwari) भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। वह अपने पिता के साथ अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार में भी जा रही हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की बेटी ने कहा कि मैं समाज सेवा करना चाहती हूं, इसलिए राजनीति में आई हूं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीजेपी में शामिल होने के बाद 22 साल की रीति तिवारी (Rhiti Tiwari) ने कहा कि भगवान की योजना के बारे में कोई नहीं जानता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सब इतनी जल्दी होगी। मुझे लगा था कि मैं 10-15 साल बाद राजनीति में आऊंगी, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मुझमें कुछ देखा और मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगी कि मैं किसी को भी निराश न करूं। 

रीति तिवारी (Rhiti Tiwari) सिंगर हैं और सॉन्ग राइटर हैं। उन्हें डांसिंग का भी शौक है। इसके अलावा रीति एक एनजीओ में भी काम करती हैं। राजनीति में आने से पहले रीति तिवारी एक फैशन और ज्वैलर्स कंपनी जूनी की फाउंडर भी हैं। रीति, मनोज तिवारी और उनकी पहली पत्नी रानी तिवारी की बेटी हैं। रानी और मनोज तिवारी 2011 में अलग हो गए थे। 2020 में मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से शादी कर ली थी। 

रीति तिवारी शनिवार को अपने पिता की प्रचार रैली में शामिल हुई थीं। यह इस लोकसभा चुनाव के लिए मनोज तिवारी की पहली प्रचार रैली थी. रीति ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था. रीति तिवारी को किसी चुनाव में कब और कहां से टिकट दिया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Published :