मांझी ने अपने अपमान के खिलाफ नीतीश के विरुद्ध धरना दिया

डीएन ब्यूरो

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके का इस्तेमाल जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार पर निशाना साधने के लिए किया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मांझी ने अपने अपमान के खिलाफ नीतीश के विरुद्ध धरना दिया
मांझी ने अपने अपमान के खिलाफ नीतीश के विरुद्ध धरना दिया


पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके का इस्तेमाल जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार पर निशाना साधने के लिए किया।

मांझी ने बाल दिवस के मौके पर राहुल गांधी को टैग करते हुए ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरूजी की जयंती पर शत-शत नमन। राहुल गांधी जी से आग्रह है कि आज के दिन नीतीश कुमारजी से कभी भूल के ना मिलें, नहीं तो वह नेहरू जी की जगह राहुल जी की ही जयंती मनाने लगेंगें।’’

मांझी ने 1980 के दशक में कांग्रेस के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था और आठ साल पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) का गठन किया था। इससे पहले उन्होंने कई बार पार्टी बदली ।

मांझी ने हाल ही में आयोजित दिवंगत कांग्रेस नेता महावीर चौधरी की जयंती समारोह से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की याद दिलाते हुये कहा, ‘स्व0 महावीर चौधरी पुण्यतिथि वाला कांड याद ही होगा।’’

इस वीडियो में नीतीश कुमार को जयंती समारोह में मुट्ठी भर फूलों की पंखुड़ियां उठाते और उन्हें अपने मंत्री तथा दिवंगत कांग्रेस नेता के बेटे अशोक चौधरी के सिर पर डालते हुये देखा जा सकता है ।

महावीर चौधरी कांग्रेस की कई सरकारों में मंत्री रहे थे, और अशोक फिलहाल जद यू में हैं और नीतीश के विश्वस्त माने जाते हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मांझी आज बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने धरना देने के लिए पटना उच्च न्यायालय परिसर पहुंचे और आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ‘मानसिक संतुलन’ खो चुके हैं।

मांझी नीतीश कुमार पर यह आरोप अतीत में भी लगाते रहे हैं ।

हाल ही में राजग में शामिल होने वाले हम अध्यक्ष के साथ इस दौरान बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे ।

मांझी ने आरोप लगाया कि अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए दरवाजे नहीं खोले गए, तो हमने उन्हें दूर से ही श्रद्धांजलि दी ।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्र और राजनीतिक अनुभव के मामले में मैं नीतीश कुमार से वरिष्ठ हूं। फिर भी उन्होंने पिछले सप्ताह विधानसभा के अंदर मुझे अपमानित करने के लिए ‘तुम’ कहकर संबोधित किया।’’

मांझी ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया और कहा कि मैं नासमझ हूं। उन्होंने आप पत्रकारों को मुझे कवरेज देने के लिए डांटते हुए मीडिया गैलरी की ओर रुख भी किया। मैंने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और छठ उत्सव के बाद मैं दिल्ली में इसी तरह का धरना दूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अगला धरना राजघाट में महात्मा गांधी के स्मारक पर होगा। बिहार को ऐसे मुख्यमंत्री से छुटकारा चाहिए जो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो हम कानूनी कदम उठाएंगे।










संबंधित समाचार