दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने BJP पर लगाया आरोप, कही ये बातें
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने क्या-क्या कहा, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि मुझे बीजेपी की तरफ से ऑफर भेजा जा रहा है। उनका कहना है कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी को तोड़ने के बदले में सीबीआई और ईडी के सभी केस बंद कर देने का ऑफर दिया है।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके ये बातें कहीं है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा- मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षडयंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।
यह भी पढ़ें |
Delhi Liquor Policy: सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सीबीआई और ईडी को हाईकोर्ट का नोटिस, 8 मई को होगी सुनवाई
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
बता दें कि शराब नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी की गई थी। 14 घंटे की सीबीआई की जांच के बाद मनीष सिसोदिया के घर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए गए थे। इसके बाद मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
यह भी पढ़ें |
CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी, दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर मारा गया छापा