कोलकाता में धरने पर बैठी ममता बनर्जी ने कहा- मर जाऊंगी लेकिन झुकूंगी नहीं
लोकसभा चुनाव से पहले देश में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ होती जा रही है। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए ममता के धरने पर बैठने की वजह

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले देश में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ होती जा रही है। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं। ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हैं। इस बार राजनीतिक गलियारों में हलचल की वजह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) है।
रविवार शाम को सीबीआई कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापा मारने पहुंची थी। लेकिन छापा मारने से पहले ही कोलकाता की पुलिस ने सीबीआई अफसरों को धर लिया। जिसके बाद मोदी सरकार के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं। धरने पर बैठी ममता ने कहा कि वह मर जाएंगी लेकिन झुकेंगीं नहीं, वह जब तक जिंदा रहेंगी तब तक देश की सेवा करती रहेंगी।
यह भी पढ़ें |
बंगाल के प्रति केंद्र के ‘भेदभाव’ को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगी ममता
इसके अलावा टीएमसी के कार्यकर्ता बंगाल के के कई हिस्सों में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कोलकाता में सीबीआई के ऑफिस के अंदर सेंट्रल फोर्स तैनात की गई है और ऑफिस के बाहर कोलकाता पुलिस को तैनात किया गया है। बता दें कि ममता बैनर्जी ने रात 8 बजे कोलकाता के मेट्रो चैनल पर धरना देना शुरू किया। सोमवार सुबह कर ममता बनर्जी का धरना जारी रहा।
यह भी पढ़ें |
दीदी को मिला विपक्ष के विभिन्न दलों का समर्थन, ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
क्या है मामला
2013 में हुआ शारदा चिटफंड मामले में कार्रवाई करने के लिए सीबीआई रविवार शाम को कोलकाता के पुलिस कमिशनर राजीव कुमार के घर पहुंची थी। सीबीआई की टीम जब राजीव कुमार के घर पहुंची तब कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के अफसरों को हिरासत में ले लिया। अफसर राजीव कुमार के घर सीबीआई के करीब 40 अफसर पहुंचे थे जिसमें से पांच को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद ममता ने पुलिस अफसर राजीव कुमार के घर का दौरा किया और फिर मोदी सरकार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया।