Mamata Banerjee ने London की सड़कों पर हवाई चप्पल में की जॉगिंग, देखिए क्या कहती आईं नज़र

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन के हाइड पार्क में सफेद साड़ी और चप्पल पहने जॉगिंग करती नजर आईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वॉक करते हुए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वॉक करते हुए


लंदन: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों लंदन दौरे पर हैं, जहां वह अपनी सादगी और फिटनेस को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ममता बनर्जी लंदन के प्रसिद्ध हाइड पार्क में सुबह की सैर करती नजर आईं। खास बात यह रही कि वह हमेशा की तरह सफेद साड़ी और साधारण चप्पल में जॉगिंग करती दिखीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने ममता बनर्जी की लंदन यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री को बकिंघम पैलेस से लेकर हाइड पार्क तक टहलते और दौड़ते देखा जा सकता है। उनके साथ अधिकारियों का एक दल भी मौजूद रहा।

वीडियो में सीएम ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें | लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंदन में सर लिंडसे हॉयल से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

वीडियो में ममता बनर्जी अपने साथ चल रहे लोगों से कहते हुए सुनी गईं, "देखना, कोई पीछे न छूट जाए।" बंगाल में ममता बनर्जी की ऐसी तस्वीरें आम हैं, जहां वह राजनीतिक रैलियों या सार्वजनिक कार्यक्रमों में कई किलोमीटर पैदल चलती नजर आती हैं। अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उन्होंने अपनी फिटनेस और साधारण जीवनशैली की एक मिसाल पेश की है।

लंदन दौरे पर हैं ममता बनर्जी

बता दें कि ममता बनर्जी इस दौरे पर निवेशकों को पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए आमंत्रित करने पहुंची हैं। मंगलवार को वह यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC), फिक्की और पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (WBIDC) द्वारा आयोजित बिजनेस सेमिनार में हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें | जानिए..उन अधिकारी के बारे में जिनके लिए धरने पर बैठी हैं ममता बनर्जी

इस सेमिनार में ममता बनर्जी के साथ बंगाल से 15 सदस्यीय बिजनेस डेलिगेशन भी मौजूद रहेगा। इस डेलिगेशन में आरपीएसजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन शाश्वत गोयनका, इमामी ग्रुप के वाइस चेयरमैन और एमडी हर्ष अग्रवाल, लक्ष्मी ग्रुप के एमडी रुद्र चटर्जी, अंबुजा नेवतिया ग्रुप के चेयरमैन हर्ष नेवतिया, पैटन ग्रुप के एमडी संजय बुधिया, टीटागढ़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन उमेश चौधरी और धुनसेरी ग्रुप के चेयरमैन सीके धानुका शामिल हैं।

ममता बनर्जी का यह दौरा निवेश के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। उनकी कोशिश है कि पश्चिम बंगाल को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में पेश किया जाए और राज्य में नए उद्योगों के रास्ते खोले जाएं।










संबंधित समाचार