Mallikarjun Kharge New Congress president:कांग्रेस के नये अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे, थरूर हारे चुनाव, जानिये किसको कितने वोट मिले
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नये अध्यक्ष चुने गये हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव में शशि थरूर हार गये। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव में वोटों की गिनती पूरी होने के साथ कांग्रेस को 22 सालों बाद नया अध्यक्ष मिल गया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नये अध्यक्ष चुने गये हैं। शशि थरूर अध्यक्ष पद का चुनाव हार गये।
Breaking News: कांग्रेस के नये अध्यक्ष चुने गये मल्लिकार्जुन खड़गे, 9385 मतों में से 7897 वोट मिले, थरूर को मिले 1072 वोट, 416 वोट अमान्य@INCIndia #CongressPresidentElection #Mallikaarjunkharge pic.twitter.com/UBhpFRn2Ax
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 19, 2022
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के लिये कुल 9385 मत पड़े, जिनमें से 7897 वोट मल्लिकार्जुन खड़गे। थरूर को केविल 1072 वोट मिले। 416 वोट अमान्य घोषित किये गये।
डाइनामाइट न्यूज़ ने वोटों की गिनती पूरी होने से पहले ही ये बता दिया था कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन, मल्लिकार्जुन खड़गे भर सकते हैं नामांकन
मल्लिकार्जुन खड़गे को हो सकते हैं कांग्रेस के नये अध्यक्ष, दिल्ली में 60 फीसदी से अधिक वोटों की गिनती पूरी, 90 प्रतिशत वोट मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में, चुनाव नतीजों का ऐलान जल्द#CongressPresidentialPoll #Mallikaarjunkharge #ShashiThroor pic.twitter.com/8sJ0zyA7sI
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 19, 2022
दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। वोटों की गिनती खत्म होने के बाद पार्टी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के जीतने और नये पार्टी अध्यक्ष बनने का ऐलान किया।