दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने सेनेटरी पैड्स निर्माता कंपनियों को जारी किया नोटिस, ये है वजह..

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सेनेटरी पैड्स निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह..

Updated : 5 March 2019, 11:02 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सेनेटरी पैड्स पर जीरो प्रतिशत दर का फायदा महिला उपभोक्ताओं को नहीं पहुंचाने को लेकर पैड्स निर्माता कंपनियों को सोमवार को नोटिस जारी किये।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले नौकरीपेशा लोगों को तोहफा, अब PF खाते पर मिलेगा इतना ब्याज..

मालिवाल की महिला सुरक्षा यात्रा का आज नौंवा दिन है और वह राजधानी के विभिन्न हिस्सों में महिला सुरक्षा को लेकर पदयात्रा कर रही हैं।

उन्होंने हाथों में सेनेटरी पैड्स लेकर अपनी यात्रा में कहा कि हमें सारी वर्जनाओं को तोड़ना होगा।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

पैड्स पर जीएसटी दर घटाकर शून्य कर दी गयी और इसका फायदा अधिकतम खुदरा मूल्य में कमी कर उपभाेक्ताओं को नहीं दिया जा रहा है बल्कि इनकी कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। इसी मसले को लेकर उन्हाेंने पैड्स निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी किये हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 5 March 2019, 11:02 AM IST

Related News

No related posts found.