पीएम मोदी के खिलाफ ये योजना बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) की मंगलवार सुबह हुई बैठक में मछुआरों के जटिल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज से राज्य की दो दिवसीय यात्रा के खिलाफ, काले गुब्बारे छोड़कर तथा काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 February 2024, 1:26 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) की मंगलवार सुबह हुई बैठक में मछुआरों के जटिल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आज से राज्य की दो दिवसीय यात्रा के खिलाफ, काले गुब्बारे छोड़कर तथा काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस (Police)सूत्रों ने बताया कि टीएनसीसी (TNCC) एससी विंग के अध्यक्ष रंजन कुमार द्वारा आज सुबह यह घोषण किये जाने के बाद की  मोदी के दौरे के दौरान काले गुब्बारे छोड़े जाएंगे, उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 9 श्रमिकों की मौत, कई लोग घायल

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी एहतियाती कदम के तौर पर की गई है और उसे घर में हिरासत में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा ने केंद्र की ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ नीति के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

इस बीच कोयंबटूर शहरी जिला कांग्रेस कमेटी ने रामनाथपुरम जिले के पंबन में मानव श्रृंखला आंदोलन की घोषणा की है और प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने का इरादा है।

Published : 
  • 27 February 2024, 1:26 PM IST

Related News

No related posts found.