पीएम मोदी ने महराजगंज के आनंदनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास किया

महराजगंज जनपद में आनंदनगर रेलवे स्टेशन का सोमवार को देश के प्रधानमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 26 February 2024, 3:58 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिज अंडरपास शिलान्यास एवं उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को वर्चुअल तरीके से किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद का आनंदनगर रेलवे स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित हुआ है, जिसका शिलान्यास पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया।

इस मौके पर जिले के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि देश के बड़े स्टेशन का रिडेवलपमेंट पहले चरण में किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, बीजेपी नेता विवेका पांडेय, प्रमोद तिवारी, एडीआरएम रेलवे विक्रम कुमार, राकेश कुमार भारती, जितेन्द्र कुमार, मोहम्मद सगीर खान, अवधेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 26 February 2024, 3:58 PM IST

Related News

No related posts found.