Tamil Nadu Blast: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 9 श्रमिकों की मौत, कई लोग घायल

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया, इस हादसे में 9 श्रमिकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट


चेन्नई: तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में अब तक 9 श्रमिकों की मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल है। धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

यह हादसा विरुधुनगर जिले में वेम्बाकोट्टई के पास रामू देवनपट्टी में स्थित पटाखा फैक्ट्री की है। गंभीर रूप से 6 घायलों का शिवकाशी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये भेजा गया है। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में पलक झपकते पलटी कार्गो ट्रेन, 10 डिब्बे पटरी से उतरे, जानिये कैसे हुआ हादसा 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह विस्फोट इतना भीषण था की धमाके से निजी पटाखा फैक्ट्री की बिल्डिंग ध्वस्त हो गई है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में कितने लोग मौजूद थे, इसकी सही-सही जानकारी नहीं मिल सकी है। 

फैक्ट्री की बिल्डिंग ध्वस्त

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के JLN स्टेडियम में गिरा पंडाल, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

धमाके के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। कई को घटनास्थल से जान बचाकर भागते हुए देखा गया। विस्फोट की आवाज सुननकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।










संबंधित समाचार