ज्योलीकोट में बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, कई घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 3:50 बजे हुआ। बस हल्द्वानी की ओर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2025, 8:26 PM IST
google-preferred

नैनीताल: अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी हाईवे पर बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ज्योलीकोट के पास एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 3:50 बजे हुआ। बस हल्द्वानी की ओर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े।

घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, बस का संतुलन बिगड़ने या तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ हो सकता है।

यात्रियों की हालत पर नजर

घायलों की स्थिति को लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। अस्पताल प्रशासन ने कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

स्थानीय प्रशासन की अपील

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हाईवे पर सावधानीपूर्वक यात्रा करें और वाहन चालकों को भी ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।

Published : 
  • 26 March 2025, 8:26 PM IST