Ballia News: बलिया में बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, पांच घायल

बलिया में तेज रफतार कार पेड़ से टकरा गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 22 February 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

बलिया: बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र में कैथौली के पास शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोकटी क्षेत्र के घतुरी टोला निवासी व प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोंड अपने परिवार के साथ गाजीपुर के महडोर गांव में लड़की के घर कलेवा लेकर गए थे। देर रात सभी घर लौट रहे थे।

इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार कैथौली पेपर मिल के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गये। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भेजवाया।

जहां चिकिस्तकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान संजय गोंड और जयशंकर यादव के रुप में हुई है। इस हादसे में पांच गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Published : 
  • 22 February 2025, 6:26 PM IST