यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, गोरखपुर जा रही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों के लिए गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन रवाना

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर है। यहां गोरखपुर जा रही ट्रेन की कई डिब्बे पटरी से उतर गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 July 2024, 3:44 PM IST
google-preferred

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर है। यहां गोरखपुर जा रही ट्रेन की कई डिब्बे पटरी से उतर गये। यह ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये गये हैं। फिलहाल यात्रियों को लेने के लिए गोरखपुर के प्लेटफॉर्म नंबर-2 से ट्रेन रवाना हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के लगभग आधा दर्जन से अधिक डिब्बे गुरूवार को गोंडा में पटरी से उतर गये। यह ट्रेन गोरखपुर से चंडीगढ़ जा रही थी। 

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। 

अब यात्रियों को लेने के लिए गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है। ट्रेन में मेडिकल टीम, रेलवे की टीम और RPF के लोग भी रवाना हो गये। रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर भी लोगों की भारी भीड़ लगी है।

Published : 
  • 18 July 2024, 3:44 PM IST

Advertisement
Advertisement