

हरिद्वार में मशीन पर काम करते समय सीनियर सुपरवाइजर गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरिद्वार: जनपद के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित क्रिएटिव कंपनी में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दर्दनाक हादसा हो गया। कंपनी में कार्यरत सीनियर सुपरवाइजर सनी (उम्र लगभग 35 वर्ष), जो मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला था, मशीन पर काम करते समय गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काम के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से सनी का सिर भारी मशीन में आ गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायल सनी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने सनी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी प्रबंधन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद फैक्ट्री में काम रोक दिया गया और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि सनी कई वर्षों से कंपनी में कार्यरत था और अपने कुशल प्रबंधन के लिए मशहूर था।
परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की वजह से सिडकुल में श्रमिकों में रोष भी देखा जा रहा है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।