Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, नहर में पूरी तरह समा गई यात्रियों से भरी बस, अब तक निकाले गए 38 शव
मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, हादसे के बाद नहर से 38 शव निकाले जा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपालः मध्य प्रदेश में आज एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। ये हादसा इतना भयानक था की पूरी बस ही नहर में समा गई।
हादसा आज सुबह करीब 7:30 रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी में हुआ है। जहां एक बस सीधी जिले से सतना जा रही 54 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इसमें 38 शव अभी तक बाहर निकाले जा चुके हैं। हादसे के बाद 7 लोग तैरकर बाहर निकल आए है। बाकी यात्रियों की तलाश जारी है। एक टीम मौके पर मौजूद है, ऑपरेशन चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Bhopal: गणपति विसर्जन के दौरान नाव डूबी, 11 लोगों की मौत
नहर इतनी ज्यादा गहरी थी की पूरी बस ही उसमे डूब गई। बस को क्रेन से निकालने की कोशिश की जा रही है। बाणसागर डैम से निकलने वाले पानी को बंद करा दिया गया है। ताकी बस को तेज बहाव से रोका जा सके। बताया गया है कि बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के भी यात्री सवार थे। बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बातचीत की है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में आज बस के नहर में गिरने के कारण हुए हादसे के बाद सीधी जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य और तेज करने के निर्देश दिए। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए बताया कि उन्होंने सीधी कलेक्टर से दुर्घटना के मामले में चर्चा की और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। नहर के जलस्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
MP: पति को हो गया ऑफिस में प्यार, पता चलने पर पत्नी ने प्रेमिका से किया यह सौदा और दिया तलाक