बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, 35 किसानों को ले जा रही नाव गंगा नदी में पलटी

बिहार के कटिहार की गंगा नदी में सोमवार को करीब 35 किसानों से भरी एक नाव पलट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2025, 6:12 PM IST
google-preferred

कटिहार: बिहार के कटिहार में सोमवार को करीब गदाई दियारा से लगभग 35 किसानों को लेकर मनिहारी जा रही एक नाव गंगा नदी में पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटनास्थल के कुछ दूर ही नदी में मछली मार रहे चार युवक सहित कुछ अन्य नाविकों ने देवदूत बनकर लोगों को बचा लिया।

घटना के संबंध में नाव पर सवार राजेश सिंह, चंदन सिंह, रजनीश कुमार, हरि बोल सिंह, बिहारी सिंह, वकील सिंह, सुधीर सिंह, बलिराज इत्यादि लोगों ने बताया कि करीब 35 किसान एक नाव पर सवार होकर अपने खेत का परवल मनिहारी के बाजार में बेचने जा रहे थे।

30 क्विंटल परवल नाव पर था लोड

वहीं, करीब 30 क्विंटल परवल नाव पर लोड था। मनिहारी जाने के क्रम में सुबह करीब दस बजे गंगा नदी में तेज हवा के कारण नाव पलट गई। नाव सवार सभी लोग गंगा नदी में बहने लगे।

हालांकि, परवल से लदे टोकरी को पकड़कर लोग बचने का प्रयास कर रहे थे। वहीं, घटनास्थल से कुछ दूर मछली पकड़ने में लगे गोलाघाट के मछुआरा युवकों एवं कुछ अन्य नाविकों ने तत्काल घटना स्थल पर नाव लेकर पहुंच गए और लोगों को नदी से निकाला।

मछुआरों ने बचाई जान

लोगों को बचाने में शामिल गोलाघाट के मछुआरे कुंदन कुमार, लालू कुमार, दशरथ कुमार, गोविंद कुमार ने बताया कि वे लोग गदाई दियारा के सामने गंगा नदी में नाव पर से मछली पकड़ने हेतु जाल डाल रहे थे।

इसी दौरान कुछ दूरी पर देखा कि लोगों से भरी एक नाव पलट गई है। उन्होंने अपना जाल छोड़कर तेजी से नाव लेकर घटना स्थल पर पहुंच डूबते हुए करीब पंद्रह लोगों को अपने नाव पर चढ़ा लिया, तब तक कुछ और नाविक भी नाव लेकर पहुंच गए एवं शेष लोगों को भी बचा लिया गया।

क्या कहती हैं सीओ

अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि नाव परिचालन के समय लाइव जैकेट सहित अन्य मानको को पूरा करने के लिये जागरूक किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार का कोई दुर्घटना होने कि स्थिति में अधिक क्षति न हो।

Published : 
  • 17 March 2025, 6:12 PM IST

Advertisement
Advertisement