Video: गोरखपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर गिरा, तीन लोगों की मौत, ग्रामीण सड़क पर

गोरखपुर से इस समय डाइनामाइट न्यूज़ पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2024, 7:10 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया। विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार शिवराज निषाद (24) और उनकी 9 वर्षीय भतीजी तथा 2 वर्षीय पुत्री की मौत हो गई। एक और शख्स की भी हादसे में मौत हो गई।

गोरखपुर में बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि शिवराज अपनी बेटी और भतीजी को बाइक पर लेकर सोनबरसा बाजार से घर लौट रहे थे, तभी पुलिया के पास एचटी लाइन का तार टूटकर उन पर गिर गया।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में रास्ता जाम कर दिया है और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।