

देहरादून में बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसके बाद ड्राइवर सवारियों को वहीं तड़पता छोड़कर भाग निकला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: थाना सहसपुर क्षेत्र के सिंगनीवाला में एक भीषण सड़क हादसे में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फरार चालक हुआ गिरफ्तार
दुर्घटना के बाद से फरार चल रहे बस चालक को विशेष पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ या तकनीकी खामी के चलते।
प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता देने की बात कही गई है।