टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के समय बर्फीली सतह पर पलटा विमान; जानें पूरा अपडेट

टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 February 2025, 9:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  कनाडा के टोरंटो में पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया। टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब दोपहर दो बजे डेल्टा एयरलाइंस के विमान की क्रैश लैंडिंग हुई। जिसमें 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब विमान लैंडिंग की तैयारी कर रहा था। टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस घटना की जानकारी देते हुए पुष्टि की है कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य को विमान से निकाल लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि, विमान रनवे पर पलटकर उल्टा हो गया था लेकिन इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था और लैंडिंग के समय रनवे पर पलट गया। घटनास्थल पर मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ ने पुष्टि की है कि इस हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं। इस हादसे का वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

 

एयरलाइंस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए लिखा,'टोरंटो पियर्सन को मिनियापोलिस से आने वाले डेल्टा एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग के दौरान हुई घटना की जानकारी है। आपातकालीन टीमें प्रतिक्रिया दे रही हैं। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।'

अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच की जा रही है, जिसमें विमान के पलटने और संभावित आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान की लैंडिंग के दौरान बर्फीली सतह के कारण यह हादसा हुआ।

Published : 
  • 18 February 2025, 9:44 AM IST