Crime in Mainpuri: मैनपुरी में मौत के सौदागरों की साजिश का भांडा फूटा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस ने नशे के सौदागरों की बड़ी साजिश को नाकाम किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस ने नशे के सौदागरों की बड़ी साजिश को नाकाम किया हैं। आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से गांजे की तस्करी को अंजाम देने जा रहे थे। मैनपुरी की करहल पुलिस ने चेकिंग के दौरान करहल के सिरसागंज तिराहे के पास से तस्करी के लिए कंटेनर में सब्जियों की प्लास्टिक की बोरियों में छुपाकर ले जाये जा रहे करीब 72 किलो अवैध गांजे को पुलिस ने पकड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी ग्रामीण अनिल कुमार ने बताया कि अवैध गांजे को कंटेनर में सब्जियों की प्लास्टिक की बोरियों में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से मथुरा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पकड़े गए 72 किलोग्राम अवैध गांजे की अनुमानित कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: फिल्म देखने गई नवविवाहिता लापता, पुलिस की उदासीनता पर उठ रहे सवाल

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्करों की पहचान नरेंद्र और पीयूष के रुप में हुई है जो जनपद एटा के रहने वाले हैं। दोनों ही तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है और ये भी पता लगाने की कोशिश कर इन तस्करों के तार किन-किन राज्यो से जुड़े हैं। 

 

यह भी पढ़ें | मैनपुरी: पुलिस और वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, कछुआ तस्करी का पर्दाफाश










संबंधित समाचार