मैनपुरी: खेत में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया

यूपी के मैनपुरी में बुधवार को मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 3:31 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जनपद में बुधवार को दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम जवापुर में खेत में अचानक से मगरमच्छ निकलने से इलाके में दहशत मच गयी। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मगरमच्छ दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम जवापुर में पकड़ा गया। 

खेत में निकला मगरमच्छ

जानकारी के अनुसार मगरमच्छ की लंबाई 12 फुट से अधिक बताई जा रही है। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ के पकड़ जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि बुधवार को एक मगरमच्छ नहर से निकलकर खेतों में पहुंच गया। ग्रामीणों ने खेत में मगरमच्छ देखा तो डर गए। वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया है। 

Published :