मैनपुरी: प्रचार के अंतिम दिन बोलीं डिंपल यादव- ‘इस बार भईया भी हैँ और भाभी भी’, बिना डरे करें वोट

DN Bureau

मैनपुरी में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव ने भाजपा को कई मोर्चों पर घेरा और लोगों से खूब वोट करने की अपील की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: देश में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा और पूर्ण बहुमत वाली सरकार पर तंज भी कसा। उन्होंने मैनपुरी के लोगों से बिना डरे  खूब वोटिंग करने की भी अपील की।

डिंपल यादव ने कहा कि इस बार बदलाव होना है। उन्होंने लोगों से बिना डरे वोट करने की अपील की के साथ कहा को लोगों को डरने की जरुरत नही है। इस बार यहां "भईया भी हैँ और भाभी भी"। कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों के साथ पूरा सहयोग और समर्थन करेंगे। 

डिंपल यादव ने जब इस बार यहां "भईया भी हैँ और भाभी भी" वाली बात कही तो सभा में मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंस पड़े।

मैनपुरी में रोड शो के बाद डिंपल यादव कहा कि इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगी। लोग परिवर्तन और बदलाव के लिये वोटिंग करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि लोग खूब वोटिंग करें।

डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार जायेगी तो देश में खुशहाली आयेगी, रोजगार बढ़ेंगे। महंगाई कम होगी और समाज व लोगों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा।










संबंधित समाचार