मैनपुरी: यूपी में बदमाश बेखौफ, महिलाएं नहीं सुरक्षित, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार को बेखौफ बदमाशों द्वारा सरेआम दहशत मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 March 2024, 4:59 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के रोडबेज बस स्टैंड के पास बेखौफ बदमाशों ने सरेराह एक महिला के साथ छेड़खानी कर मारपीट की। दबंगों ने महिला के कपड़े फाड़े और जबरन गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया ।

यह भी पढ़ें: घर पर अकेली थी महिला, युवक ने किया गंदा काम, जानिये नौतनवा का ये मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार सवार बदमाशों ने हथियारों के दम पर सरेआम बस स्टैंड के पास एक महिला से मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। दबंगों ने महिला को जबरन गाड़ी में डालने का भी प्रयास किया। बदमाशों की करतूत को देख लोगों की भीड़  इकट्ठी हो गई। आक्रोशित भीड़ ने दबंगो को घेर लिया। 

भीड़ से घिरता देख दबंग मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गए। भीड़ ने दबंगों की कार को चकनाचूर कर दिया।

यह भी पढ़ें: मऊ में मनचलों ने महिलाओं के साथ की ये गंदी हरकत, विरोध करने पर मारपीट 

पुलिस ने दबंगों की गाड़ी से रिपीटर गन बरामद की। 

एसपी सिटी राहुल मिठास ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला पर आई चोटों  का मेडिकल परीक्षण करा दिया है। बदमाशों के खिलाफ संगीन धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Published : 
  • 15 March 2024, 4:59 PM IST

Advertisement
Advertisement