Mainpuri Crime: मैनपुरी में आढ़ती की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम मंडी से घर लौट रहे आढ़तिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2024, 11:20 AM IST
google-preferred

मैनपुरी: जनपद के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम मंडी से घर लौट रहे एक आढ़ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलने के बाद एएसपी राहुल मिठास मौके पर पहुंच गए।

घर लौटते वक्त मारी गोली 

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भारतवाल निवासी आढ़ती प्रमोद लोधी (43) निवासी मोहल्ला भरतवाल देर शाम घर वापस लौट रहे थे। तभी नगरिया बस्ती के पास उन्हें किसी ने गोली मार दी। गोली लगने से आढ़ती की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने मौके से किया हथियार बरामद

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद एएसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।