महराजगंज: अवैध तरीके से कब्जाई गई सरकारी जमीन से हटाया गया कब्जा, ग्रामीणों ने की थी शिकायत..

महराजंगज जिले में सरकृारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके निर्माण करवा लिया था। जिस पर चौक थाना पुलिस व लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवा दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2019, 3:16 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मिठौरा ब्लॉक के बड़हरा वैध में गांव के ही कुछ लोग गांव सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर के उसपर अवैध निर्माण भी करा लिए थे। जिसकी शिकायत कुछ ग्रामीण बार-बार कर रहे थे, शिकायत पर कब्जा तुरंत हटा लेते थे लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा फिर दोबारा कब्जा कर लिया जाता था।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: दो बाइकों में भीषण टक्कर.. एक युवक मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: किसानों के लिए मुसीबत बने आवारा पशु..हर फसल का कर रहे सफाया 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत से परेशान होकर चौक थाने की पुलिस फोर्स, लेखपाल और संबंधित अधिकारियों ने ग्राम सभा की सरकारी जमीन को खाली कराया। हिदायत देते हुए कहा कि अवैध कब्जा धारक यदि दोबारा कब्जा करेंगे तो उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

No related posts found.