महराजगंज: दो बाइकों में भीषण टक्कर.. एक युवक मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

महराजगंज जमपद में दो बाइकों में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट मे पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 4 January 2019, 1:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के करुवावल चौराहे के पास गुरूवार शाम दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया, जहां पर तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: किसानों के लिए मुसीबत बने आवारा पशु..हर फसल का कर रहे सफाया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक युवक की पहचान राजू सिंह (35) निवासी ग्राम सभा महुआरी टोला गुलरिहा के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान बच्चन सिंह (32) निवासी महुआरी टोला गुलरिहा, सुनील (25) वर्ष निवासी ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला टिकौली, अमिताभ (33) निवासी ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला ओरईपुर के रूप में हुई है।

Published : 
  • 4 January 2019, 1:12 PM IST