महराजगंजः स्वास्थ्य मेले में महिलाओं को कुपोषण को लेकर किया जागरूक

मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम ने महिलाओं को कुपोषण और स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर महिलाओं को सेहत से जुड़ी कई जानकारियां भी दी गयी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 26 August 2018, 6:58 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिला संयुक्त चिकित्सालय में शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में महिलाओं को कुपोषण को लेकर जागरूक किया गया और उन्हें बच्चों के उचित खान-पान के बारे में भी जानकारी दी गई। महिलाओं को स्तनपान के महत्व के साथ स्वच्छता के फायदों के बारे में भी बताया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः छात्राओं ने एसपी समेत पुलिस कर्मियों को बांधा रक्षा सूत्र, गिफ्ट में मिला सुरक्षा का वादा

मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

मेले में गर्भवती व 0-5 साल के बच्चों का टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच के साथ मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया गया। मेले में दस बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें दो को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई और 8 बच्चे बिल्कुल स्वस्थ थे।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः रक्षाबंधन पर मातम, राखी बंधवाने के लिये घर आ रहे भाई की ट्रेन से कटकर मौत 

इस स्वास्थ्य मेले में पोषण पुर्नवास केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. वी.के. दूबे सीएमएस आर.बी. राम, न्यूट्रीशन पूजा त्रिपाठी, स्टाफ नर्स खुशबू भारती व आशुतोष मिश्र दुर्गावती समेत कई अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद थे।
 

Published : 
  • 26 August 2018, 6:58 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement