महराजगंजः रक्षाबंधन पर मातम, राखी बंधवाने के लिये घर आ रहे भाई की ट्रेन से कटकर मौत

रक्षाबंधन पर राखी के लिए घर आ रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद महराजगंज में युवक के घर पर मातम पसर गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इस दुखद घटना की पूरी कहानी..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2018, 7:42 PM IST
google-preferred

महराजगंजः रक्षाबंधन पर अहमदाबाद से राखी बंधवाने के लिये आ रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक परतावल, श्यामदेउरवां थाना के बड़हरा बरईपार के टोला परसाहियां का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अंकुश पटेल (22) रक्षाबंधन पर गुजरात के महासाढ़ा स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड- सीबीआई के गवाह का शव कब्र से निकलवाने के लिए तैयार नहीं परिजन

घटना वीरवार की बताई जा रही हैं। गौरतलब है कि अंकुश पटेल पुत्र श्रीराम पटेल अहमदाबाद में मारुति सुजुकी कंपनी में काम करता था। वह रक्षाबंधन के लिए वहां से घर आ रहा था, इसी दौरान हादसे में उसकी जान चली गई। अंकुश अपने परिवार में तीन भाइयों व बहनों में सबसे छोटा था। उसने आईटीआई का कोर्स किया था, जिसके बाद उसकी गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी लगी थी।

No related posts found.