Maharashtra: आखिर कहां गायब हो रहे हैं तुलजा भवानी मंदिर से देवी के आभूषण, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में अधिकारियों को गिनती के दौरान देवी के कुछ आभूषण गायब मिले। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


औरंगाबाद: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में अधिकारियों को गिनती के दौरान देवी के कुछ आभूषण गायब मिले। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि देवी तुलजा भवानी के आभूषणों की गिनती के लिए बनाई गई समिति ने हाल ही में जिला प्रशासन के समक्ष एक रिपोर्ट दाखिल की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भंडारण बक्से संख्या छह और सात में रखे आभूषणों में से आठ से 10 सोने व रत्नों से बने जेवर गायब पाए गए हैं जबकि कुछ के भार में भी अंतर पाया गया है।

रिपोर्ट में बताया गया कि बक्सा संख्या छह से 2018 और 1963 में मंदिर के रिकॉर्ड में दर्ज दो आभूषण, जिनका भार क्रमश 109.57 ग्राम और 16 ग्राम है, गायब पाए गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, 12 ग्राम वजनी एक चेन, एक चांदी का ताज और एक फूल, एक मोती और सोने का एक टुकड़ा भी गायब पाया गया।

रिपोर्ट में बताया गया कि दो ऐतिहासिक जेवरात टूट हुए पाए गए और कुछ आभूषणों के भार में अंतर पाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी सचिन ओम्बसे ने बताया कि गिनती के दौरान कुछ जेवरात गायब पाए गए। जिला प्रशासन ने समिति को मंदिर के रिकॉर्ड के साथ जेवरात से संबंधित आंकड़ों को फिर से जांचने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है।

उन्होंने कहा, ''जेवरात की फिर से जांच कराने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद ही हम गायब जेवरात के भार के बारे में बात करने में सक्षम होंगे।''










संबंधित समाचार