तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे में गिरा 207 किलोग्राम सोना, 1280 किलो चांदी
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रशासन प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे की गणना कर रहा है और उसने एक सप्ताह में 207 किलोग्राम सोना और सोने के आभूषण, 1,280 किलोग्राम चांदी और चांदी के आभूषण और 354 हीरे दर्ज किये हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर