

महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। परांडा स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। परांडा स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा #Maharashtra #Train #accident pic.twitter.com/kCPQHSiZjK
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 22, 2025
मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने की अफवाह के बाद पचोरा स्टेशन के पास चेन पुलिंग की गई। ट्रेन रुकने से पहले अफरातफरी में यात्रियों ने उतरना शुरू कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मंडल रेल प्रबंधक भुसावल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे की मेडिकल टीम, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।