Maharashtra Politics: विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को झटका, चार नेताओं ने छोड़ी पार्टी

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ में अजित पवार को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को पिंपरी-चिंचवाड़ यूनिट के प्रमुख अजित गव्हाणे के अलावा राहुल भोसले यश साने और पंकज भालेकर ने इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 11:54 AM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से चार बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए ये बहुत बड़ा झटका साबित हुआ है। माना जा रहा है कि चारों बड़े नेता इस हफ्ते के अंत में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 

कौन हैं वो 4 बड़े नेता जिसने दिया इस्तीफा

•    राकांपा की पिंपरी-चिंचवाड़ यूनिट के प्रमुख-अजित गव्हाणे
•    राहुल भोसले
•    यश साने
•    पंकज भालेकर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को एनसीपी की पिंपरी-चिंचवाड़ यूनिट के प्रमुख अजित गव्हाणे ने कहा, 'मैंने कल इस्तीफा दे दिया, आज हम दूसरे विधानसभा क्षेत्र के सभी पूर्व पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद हम अपनी आगामी रणनीति तय करेंगे।