Maharashtra News: बदमाशों को पकड़ने गए DCP पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

महाराष्ट्र के पुणे में छानबीन कर रहे एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और सहायक निरीक्षक पर पुलिस ने हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2025, 12:39 PM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में डकैती के एक मामले में छानबीन कर रहे एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और सहायक निरीक्षक उस वक्त घायल हो गए, जब दो हथियारबंद डकैतों ने उन पर हमला कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ,उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी डकैती के एक मामले में आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। डकैतों में से एक ने डीसीपी पर चाकू से हमला किया।

अधिकारी ने कहा कि झड़प के दौरान चाकन थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रसन्न जरहाद भी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में डीसीपी ने अपनी सरकारी रिवॉल्वर से गोली चलाई जो डकैत के पैर में लगी। बाद में उसे पकड़ लिया गया। घटना सोमवार को तड़के महाराष्ट्र के पुणे जिले की खेड़ तहसील के चिंचोशी गांव में हुई।

पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस उपायुक्त डॉ. शिवाजी पवार ने बताया कि पुलिस को गांव में दो डकैतों के छिपे होने की सूचना मिली थी। दोनों पांच-छह डकैतों के एक गिरोह का हिस्सा थे, जिन्होंने पिछले महीने बाहुल गांव में एक घर में घुसकर लोगों को लूटा और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

पवार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मैं चाकन थाने की एक टीम के साथ मौके पर पहुंचा और संदिग्धों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।’’ पवार ने इससे पहले एक जनवरी, 2018 को कोरेगांव भीमा में हुई हिंसा के बाद पुणे में एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले की जांच की थी।

संदिग्धों की पहचान सचिन भोसले एवं मिथुन भोसले के रूप में हुई है। जबकि मिथुन भोसले भागने में सफल रहा।