Maharashtra News: शादी का झांसा देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली अपराध शाखा का अधिकारी बताकर कई महिलाओं से शादी का झांसा देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2025, 1:20 PM IST
google-preferred

महाराष्ट्र: स्वयं को दिल्ली अपराध शाखा का अधिकारी बताकर कई महिलाओं से शादी का झूठा वादा करने और उन्हें धोखा देने के आरोप में पुलिस ने यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोप है कि इस व्यक्ति ने विवाह के लिए योग्य जीवनसाथी तलाशने में मदद करने वाली वेबसाइट के जरिए कई महिलाओं से दोस्ती की और उनसे विवाह का झूठा वादा कर उन्हें धोखा दिया।

पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, एक महिला की शिकायत के बाद महाराष्ट्र के पालघर जिले में वालिव पुलिस द्वारा दर्ज मामले की जांच के बाद आरोपी हिमांशु योगेशभाई पांचाल (26) को मंगलवार को उसके पैतृक स्थान अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने विवाह के लिए योग्य जीवनसाथी तलाशने में मदद करने वाली वेबसाइट के जरिए करीब एक दर्जन महिलाओं से संपर्क किया और उन्हें धोखा दिया।

इसमें बताया गया कि आरोपी खुद को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ का अधिकारी बताता था।

उसने वेबसाइट के जरिए वालिव की एक महिला से संपर्क किया और उससे शादी का वादा कर उसे ठगा।

वलिव पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला को कई होटल एवं लॉज में बुलाया और कई मौकों पर उससे बलात्कार किया। उसने महिला को उपहार के तौर पर नकली हीरा भी दिया।

महिला की शिकायत के आधार पर वालिव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(एम) (बलात्कार) और 318(4) (छद्मवेश धारण करके धोखाधड़ी) के तहत व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।