Maharashtra: Fraud मामले में मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, जानिए क्या की कार्रवाई
ज्यादा मुनाफा का वादा कर नवी मुंबई की 42 वर्षीय महिला और अन्य लोगों से कथित तौर पर 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठाणे: विभिन्न निवेश योजनाओं में ज्यादा मुनाफा का वादा कर नवी मुंबई की 42 वर्षीय महिला और अन्य लोगों से कथित तौर पर 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: जौहरी से 1.9 करोड़ रुपये के सोने की ठगी, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें |
Online Task Fraud: कंप्यूटर तकनीशियन से हुई लाखों की धोखाधड़ी, जानिए कैसे आया साइबर ठगों के झांसे में
सानपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पिछले तीन वर्षों में महिला और अन्य पीड़ितों की रकम शेयरों में निवेश की तथा चल एवं अचल संपत्ति का अधिग्रहण भी किया लेकिन वे पीड़ितों को कोई लाभ दिलाने या निवेश किया गया धन वापस करने में विफल रहे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नवी मुंबई टाउनशिप के सीवुड्स इलाके की निवासी महिला ने रविवार को पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें |
भारी बारिश के बाद भरभराकर गिरा चॉल का एक हिस्सा, महिला घायल
यह भी पढ़ें: काम दिलाने के बहाने कई मॉडल से ठगी करने का आरोपी व्यक्ति दिल्ली में गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम, अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।