Maharashtra: ‘महाराष्ट्र भारत का विकास इंजन बनकर उभरा है’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से लेकर आधारभूत ढांचे तक सभी क्षेत्रों में अग्रणी है और देश के विकास इंजन के तौर पर उभरा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 January 2024, 4:08 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से लेकर आधारभूत ढांचे तक सभी क्षेत्रों में अग्रणी है और देश के विकास इंजन के तौर पर उभरा है।

यह भी पढ़ें: न्यूनतम अदालती हस्तक्षेप के साथ स्थिर विवाद समाधान भी विदेशी निवेश के लिए जरूरी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार समावेशी है और भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य के लिए एक हजार अरब डॉलर का योगदान देगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में दो साल में कितना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया? जानिये क्या बोले सीएम योगी

भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ और इस प्रकार भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना।

Published : 
  • 26 January 2024, 4:08 PM IST

Advertisement
Advertisement