Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे पर Kunal Kamra की टिप्पणी से महाराष्ट्र की सियासत में आया उबाल, शिवसेना नेता समेत 20 पर FIR
रविवार को मुंबई के खार इलाके में कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के सेट पर तोड़फोड़ की घटना ने महाराष्ट्र की राजीनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के सेट पर रविवार को तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। महाराष्ट्र पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई पुलिस ने सोमवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कामरा के खिलाफ सोमवार तड़के भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दरअसल स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार बोला था। जिससे गुस्साए शिवसैनिकों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में बने शो के सैट पर तोडंफोड़ की और कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
Kunal Kamra के शो पर हमला करने वाले 12 Shiv Sena कार्यकर्ताओं को मिली जमानत
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं, और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।
हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं।
हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा, और वह आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे।'
वहीं शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि कुणाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीती पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लगी। उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड दिया। देवेंद्रजी , आप कमजोर गृहमंत्री हो!
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर बुरे फंसे Kunal Kamra, मिल रही धमकियां
वहीं आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिंदे के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंडे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था। केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा।
उन्होंने कहा कि वैसे, राज्य में कानून और व्यवस्था? एकनाथ मिंडे द्वारा सीएम और गृह मंत्री को कमजोर करने का एक और प्रयास." ठाकरे हमेशा एकनाथ शिंदे का जिक्र करते समय मराठी शब्द "मिंडे" का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसका मतलब अधीनस्थ होता है।