महाराष्ट्र: प्रशिक्षक ने डंडे से की छात्रों की पिटाई, वीडियो वायरल

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक कॉलेज में प्रशिक्षक द्वारा बरसात के मटमैले पानी में पुश-अप की अवस्था में दिख रहे छात्रों को कथित रूप से डंडे से पीटे जाने का वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि वह छात्रों की पीठ पर डंडा मार रहा है।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल)


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक कॉलेज में प्रशिक्षक द्वारा बरसात के मटमैले पानी में पुश-अप की अवस्था में दिख रहे छात्रों को कथित रूप से डंडे से पीटे जाने का वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि वह छात्रों की पीठ पर डंडा मार रहा है।

हालांकि, पुलिस ने बताया है कि उसे इस घटना के संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने दावा किया कि मामले का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में मेडिकल के छात्र ने की खुदकुशी , संग रहने वाले तीन साथियों पर लगा रैगिंग का आरोप

वीडियो सामने आने के बाद लोगों के साथ-साथ स्थानीय नेताओं ने घटना की निंदा की और प्रशिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने की मांग की है।

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वीडियो को कॉलेज के ही एक छात्र ने रिकॉर्ड किया है।

यह भी पढ़ें | एनसीसी कैडेट की पिटाई का वीडियो वायरल, छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

 










संबंधित समाचार