

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। शिवसेना ने वर्ली से आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि राजन विचारे को ठाणे सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, रत्नागिरि से सुरेंद्रनाथ माने को चुनावी मैदान में उतार गया है।
प्रमुख सीटों पर इन्हें दिया टिकट
शिवसेना यूबीटी ने सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के खिलाफ केदार दिघे को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा माहिम सीट से मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ महेश सावंत को टिकट दिया है। चालीसगांव से उन्मेष पाटिल और कोपरी पंचपखाड़ी से केदार दीघे को टिकट मिला है।
महाविकास अघाड़ी गठबंधन में है शामिल
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) गठबंधन में शामिल है। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बैठक के बाद ऐलान करते हुए बताया कि तीनों दलों यानी कांग्रेस, यूबीटी और एनसीपी शरद पंवार गुट के बीच 85-85 सीटों पर सहमति बनी है। हालांकि, अभी कुछ सीटों पर बात नहीं बनी है। ऐसे में शिवसेना यूबीटी ने 85 सीटों में अब 65 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा करते हुए बताया था कि इस बार महाराष्ट्र में 9 करोड़ 63 लाख वोटर्स हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/