Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde: महाराष्ट्र ने दावोस डब्ल्यूईएफ में 3.53 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य ने स्विट्जरलैंड के दावोस में डब्ल्यूईएफ 2024 के दौरान 3,53,675 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 11:37 AM IST
google-preferred

मुंबई:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य ने स्विट्जरलैंड के दावोस में डब्ल्यूईएफ 2024 के दौरान 3,53,675 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

शिंदे ने राज्य में वैश्विक उद्योगों के बढ़ते विश्वास के लिए निवेशकों को धन्यवाद दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि इन एमओयू से राज्य में दो लाख से अधिक नौकरियां पैदा की जा सकती हैं।

बयान में शिंदे के हवाले से कहा गया कि औद्योगीकरण, कुशल जनशक्ति और तेजी से फैसले करने पर जोर देने के साथ राज्य सरकार जनता की भलाई पर जोर दे रही है।

दावोस विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन के पहले दिन छह उद्योगों के साथ 1,02,000 करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए। दूसरे दिन 17 जनवरी को आठ उद्योगों के साथ 2,08,850 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 जनवरी को छह उद्योगों के साथ 42,825 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।