Antilia Case: महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार

मनसुख हिरेन हत्या मामले में महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2021, 1:32 PM IST
google-preferred

मुंबईः महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र एटीएस ने इस चीज का दावा किया है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन लोगों का संबंध मनसुख की हत्या से है।

गिरफ्तार लोगों को आज ही दोपहर बाद ठाणे के हॉलीडे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। मनसुख हिरेन हत्याकांड में एक बुकी और एक पुलिसकर्मी को मुंबई ATS की टीम ने पकड़ा है। नरेश धरे उम्र 31 साल है और यह एक बुकी है जबकि दूसरा आरोपी विनायक शिंदे है जो मुंबई पुलिस का पूर्व कांस्टेबल है। शिंदे की उम्र 55 साल है। विनायक शिंदे लखन भैया एनकाउंटर केस में दोषी है और विनायक पेरोल पर बाहर है।

Antilia bomb scare: परमबीर के लेटर बम से सियासी भूचाल, पवार की दिल्ली में बैठक, देशमुख की कुर्सी खतरे में, ताजा अपडेट 

बता दें कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई थी और उनका शव ठाणे में मिला था। इस घटना के बाद कल ही एंटीलिया केस में बरामद काली एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की मौत की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई। इस संबंध में कल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया था।