महराजगंज: शहर के बड़े स्कूल का कारनामा.. केक खिलायेंगे लेकिन लड्डू नहीं

शिवेंद्र चतुर्वेदी

महराजगंज जिले का एक स्कूल आजकल अपने अजीबो-गरीब कारनामों के चलते जिले भर में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। जिले के बेहद महंगे और रसूखदार समझे जाने वाले इस बड़े स्कूल में एक सप्ताह के अंदर..एक के बाद एक.. तीन मामलों ने इस नामी स्कूल की साख पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..



महराजगंज: शहर के सबसे रसूखदार और महंगे माने जाने वाले 'लिटिल फ्लावर स्कूल' की एक और नयी कहानी इन दिनों जिले भर में चर्चा के केन्द्र में हैं। एक दिन पहले ही डाइनामाइट न्यूज़ ने खबर दी थी कि 'महराजगंज में स्कूल की टॉयलेट में महंगा नशा कर रहा था छात्र, खुलासे के बाद मचा हड़कम्प' अभी इसकी गूंज जिले भर में सुनाई ही दे रही थी कि कई अभिभावकों और बच्चों ने डाइनामाइट न्यूज़ को गणतंत्र दिवस की एक अजीबोगरीब दास्तां सुना दी। जो हैरान करने वाली है।  26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का उल्लास मासूम बच्चों के मनोबल पर भारी पड़ गया। अभिभावकों और बच्चों ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर 25 दिसबंर को स्कूल प्रशासन ने बच्चों को केक तो खिलाया लेकिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर बाल भावनाओं का तिरस्कार करते हुए लड्डू नही बांटे जिसको लेकर बच्चों में मलाल है।

बच्चों के WhatsApp ग्रुपों में स्कूल प्रशासन की हरकत हुई बेपर्दा

क्रिसमस पर केक खिलाना अच्छी बात है, इसमें कोई बुराई नही लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर स्कूल प्रशासन ने 26 जनवरी पर लड्डू बांटे जाने की परंपरा का निर्वहन क्यों नही किया? इसको लेकर शहर भर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। स्कूल के पुराने बच्चों के WhatsApp ग्रुपों में स्कूल प्रशासन की हरकत को अपने-अपने अंदाज में बयां किया जा रहा है।

क्या कहना है स्कूल प्रशासन का

इस मामले पर जब डाइनामाइट न्यूज़ ने स्कूल के प्रिंसिपल जोसफ से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी चल रही है और इसके समापन में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं, इसी के चलते सारा स्टाफ बिजी है। गोरखपुर में लड्डू का आर्डर दिया गया है लेकिन आ नही पाया, बाद में बंटवाया जायेगा।

प्रिसिंपल ने कहा सीएम आ रहे हैं लिटिल फ्लावर स्कूल

प्रिंसिपल के इस जवाब से ही एक और सवाल निकल आया.. इनके स्कूल में सीएम के आने का कोई आधिकारिक कार्यक्रम था ही नही फिर क्यों स्कूल प्रशासन ने जान-बूझकर इस अफवाह को जन्म दिया कि उनके स्कूल में मुख्यमंत्री विज्ञान प्रदर्शनी में आने वाले है?

मंशा सवालों के घेरे में

लोगों का कहना है कि शहर भर में यह अफवाह कई दिनों से तैरायी जा रही है कि लिटिल फ्लावर स्कूल में सीएम का कार्यक्रम तय हुआ है। आखिर इसके पीछे किसकी क्या मंशा है यह सवालों के घेरे में हैं।

सीएम के नाम पर अफवाह..क्या कर रहा है खुफिया विभाग

जब शहर भर में सीएम के नाम पर इस तरह की अफवाहें हों तो फिर जिले के खुफिया विभाग को चौकन्ना रहना तो बनता है।

पंजाब, गुड़गांव और लखनऊ की घटनाओं से कोई सीख नही

पंजाब, गुड़गांव और लखनऊ में घटी घटनाओं से भी जिले के विभिन्न स्कूल कोई सबक सीखने को तैयार नही हैं। अभिभावकों से बच्चों के शिक्षा नाम पर अधिकांश प्राइवेट स्कूल फीस व अन्य शुल्कों के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं लेकिन नैतिक चरित्र निर्माण पर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे हैं जिसको लेकर अभिभावकों में खासा आक्रोश व्याप्त है।

 

   










संबंधित समाचार