महराजगंजः स्कूल की टॉयलेट में महंगा नशा कर रहा था छात्र, खुलासे के बाद मचा हड़कम्प

महराजगंज के एक बड़े निजी स्कूल में नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए छात्र पकड़ा गया है। इस वाकए के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह छात्र अन्य लड़कों को भी नशीला पदार्थ पिला रहा था और इसके ऐवज में अन्य छात्रों से 100-100 रुपए लेता था। मामले की जांच की जा रही है।

Updated : 29 January 2018, 6:03 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिले के सबसे बड़े स्कूलों में से एक लिटिल फ्लावर स्कूल के बाथरूम में एक छात्र बेदह मंहगे नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पकड़ा गया है। उक्त छात्र महंगी सिगार में यह नशीला पदार्थ डालकर पी रहा था। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कम्प मच गया है।

DN Exclusive- डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर.. महराजगंज का घुसखोर डीपीआरओ सस्पेंड

सूत्रों के मुताबिक स्कूल में छात्र महंगी सिगार में नशीला पदार्थ डालकर पी रहा था। दरअसल यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी चल रही थी और स्कूल के फादर स्कूल के चक्कर लगा रहे थे। तभी उन्हें टॉयलेट रूम से धुआं निकलते हुए दिखाई पड़ा। उन्होंने टॉयलेट का जब जायजा लिया तो छात्र सिगार पीते हुए पाया गया।

मामले में स्कूल के फादर और प्रिसिंपल जोसेफ ने डाइनामाइट न्यूज के प्रतिनिधि से बताया कि लड़के पास से निकोटिन बरामद किया गया है। उन्होंने जब स्कूल के सीसीटीवी की जांच कराई तो लड़का नशीला पदार्थ पीता हुआ नजर आया। 

महराजगंज: शहर के बड़े स्कूल का कारनामा.. केक खिलायेंगे लेकिन लड्डू नहीं

डाइनामाइट न्यूज को स्कूल से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि यह छात्र अन्य लड़कों को भी नशीला पदार्थ पिला रहा था और इसके ऐवज में अन्य छात्रों से 100-100 रुपए लेता था। मामले की जांच की जा रही है।

घटना के सामने आने के बाद स्कूल में हड़कम्प मच गया और कई लोग स्कूल में इकठ्ठा हो गए। बता दें कि यह मामला एक ऐसे वक्त में आया है जब गुड़गांव के एक स्कूल में हुए छात्र की हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है और हर ओर नशा मुक्ति जैसे कैम्पेन चलाए जा रहे हैं। 

हालांकि अपरिहार्य कारणों की वजह से डाइनामाइट न्यूज ने छात्र के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर यह नशीला पदार्थ और सिगार को लेकर छात्र स्कूल में कैसे पहुंचा और उसके पास यह सब आया कहां से? जब एक बड़े स्कूल के छात्र इस दिशा में जा रहे हैं अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों का भविष्य किधऱ जाएगा?

Published : 
  • 29 January 2018, 6:03 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement