

महराजगंज में आज से प्रारंभ हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सुचारू तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं छह केंद्रों की गतिविधियों की जांच की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः जनपद मुख्यालय पर शुक्रवार से दो पालियों में पुलिस भर्ती की परीक्षाएं प्रारंभ हुई। प्रथम पाली की परीक्षा में जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने समस्त छह केंद्रों पर खुद जाकर वहां की गतिविधियों की जांच की। मुन्ना भाईयों और साल्वर गैंग पर सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई गई है, जो इन पर खास निगरानी रखी हुई है।
यहां भी चौकसी
फरेंदा व नौतनवा के रेलवे स्टेशन और अन्य बस स्टेशनों पर खुफिया टीमें सादे यूनिफार्म में इस पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न बनाने के लिए जुट गई हैं।
एसपी ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इन टीमों के अतिरिक्त फर्जी अभ्यर्थियों को भी कत्तई बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
उन्होंने जनता से भी अपील की है कि हेल्पलाइन नंबरों पर ऐसी कोई गतिविधि दिखाई दे तो सूचित करें।